Crime News 24 https://crimenews24.live Tue, 25 Mar 2025 15:41:28 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.2 फ्रांस में भारतीय युवाओं के लिए रोजगार का सुनहरा अवसर, हर साल 30,000 युवाओं को मिलेगा रोजगार https://crimenews24.live/2025/03/25/30000-youth-will-get-employment-every-year-for-indian-youth-in-france/ https://crimenews24.live/2025/03/25/30000-youth-will-get-employment-every-year-for-indian-youth-in-france/#respond Tue, 25 Mar 2025 15:41:28 +0000 https://upnewstime.com/?p=142331

ग्रेटर नोएडा: फ्रांस ने भारतीय युवाओं के लिए रोजगार के द्वार खोल दिए हैं। फ्रांस हर साल भारत के 30,000 युवाओं को अपने देश में रोजगार प्रदान करेगा। इस महत्वपूर्ण पहल के संबंध में, ग्रेटर नोएडा के उधमन होटल में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें फ्रांस के प्रतिनिधि और भारतीय शिक्षा जगत के प्रमुख लोग उपस्थित थे।
कार्यक्रम के दौरान, यह बताया गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति से यह वादा किया था कि वे हर साल 30,000 युवाओं को फ्रांस में रोजगार के लिए भेजेंगे। इस वादे को पूरा करने के लिए फ्रांस के राष्ट्रपति ने सहमति जताई है, और इसी के तहत यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।
फ्रांस के प्रतिनिधि डॉ. गिलाउम कार्पेंटियर (अंतरराष्ट्रीय संबंधों एवं इंजीनियरिंग निदेशक, बिल्डर्स इकोल डी’इंजीनियर्स, फ्रांस) ने भारतीय युवाओं की प्रतिभा की प्रशंसा करते हुए कहा कि वे बहुत ही स्मार्ट और मेहनती हैं। उन्होंने बताया कि फ्रेंको इंडियन एंड ट्रेनिंग सेंटर एंड इंजीनियरिंग, भारत और फ्रांस के बीच एक सेतु का काम करेगा, जिसके माध्यम से युवाओं को प्रशिक्षित किया जाएगा और फिर उन्हें फ्रांस में रोजगार मिलेगा।
भारत की ओर से, फ्रांको इंडियन ट्रेनिंग सेंटर इन इंजीनियरिंग के प्रवेश विभाग के प्रमुख साकेत सिंह ने इस अवसर को भारत के लिए एक महत्वपूर्ण दिन बताया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के वादे के अनुसार, हर साल 30,000 प्रशिक्षित युवाओं को फ्रांस भेजा जाएगा, जहां उन्हें और अधिक प्रशिक्षण मिलेगा और उन्हें वहीं रोजगार भी मिलेगा। उन्होंने इस पहल के प्रति अपनी उत्सुकता व्यक्त की।
कार्यक्रम में उपस्थित छात्रों ने भी इस अवसर का स्वागत किया और कहा कि यह उनके लिए विदेश में पढ़ने और काम करने का एक शानदार अवसर है। उन्हें फ्रांस में अपने कौशल को निखारने और रोजगार प्राप्त करने का मौका मिलेगा।

यह पहल भारत और फ्रांस के बीच मजबूत होते संबंधों का प्रतीक है और भारतीय युवाओं के लिए एक उज्ज्वल भविष्य का मार्ग प्रशस्त करती है।

]]>
https://crimenews24.live/2025/03/25/30000-youth-will-get-employment-every-year-for-indian-youth-in-france/feed/ 0 142331
खाम्बी में रामायण पाठ, संकीर्तन एवं विशाल भंडारे का आयोजन https://crimenews24.live/2025/03/24/ramayana-path-sankirtan-and-vishal-bhandare-organized-in-khambi/ https://crimenews24.live/2025/03/24/ramayana-path-sankirtan-and-vishal-bhandare-organized-in-khambi/#respond Mon, 24 Mar 2025 17:14:57 +0000 https://upnewstime.com/?p=142328

खाम्बी। होडल विधानसभा क्षेत्र के प्रमुख गांव खाम्बी में सींगन बाबा मंदिर पर दो दिन चले धार्मिक समारोह रविवार को संपन्न हुए। कार्यक्रम में रामायण का अखंड पाठ, संकीर्तन, भजन सत्संग बड़े उत्साह के साथ आयोजित किये गया। कार्यक्रम के समापन पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें जनता जनार्दन एवं मौजिज लोगों ने भाग लिया। इस मौके पर पलवल जिला ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष विनोद शर्मा, राजबीर (सरपंच खाम्बी), तोताराम बृजवासी (कथा वाचक / भजन गायक), हरिदत्त शर्मा (पूर्व सरपंच), मोहित मनोहर ( प्रख्यात कवि), बलबीर शर्मा ( दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष विश्व ब्राह्मण संघ ), डॉ सुभाष शर्मा (सेवानिवृत प्राध्यापक), केंद्र प्रकाश आश्वलायन, संतराम शर्मा युगल किशोर शर्मा, भगवत प्रशाद शर्मा (पूर्व मीडिया प्रभारी भाजपा ग्रेटर नोएडा मण्डल), टेकचंद शर्मा, राजेश शर्मा, आदि कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

]]>
https://crimenews24.live/2025/03/24/ramayana-path-sankirtan-and-vishal-bhandare-organized-in-khambi/feed/ 0 142328
बिना मेडिकल रजिस्ट्रेशन और मेडिकल डिग्री के अस्पताल चला रहे कथित महिला डॉक्टर एवं हास्पीटल प्रबन्धक गिराफ्तार, प्रसव के समय मां और बच्चे दोनों की हो गई थी मौत https://crimenews24.live/2025/03/23/at-the-time-of-delivery-of-alleged-female-doctors-and-hospital-manager-running-a-hospital-without-medical-registration-and-medical-degree-mother-and-mother-in-law/ https://crimenews24.live/2025/03/23/at-the-time-of-delivery-of-alleged-female-doctors-and-hospital-manager-running-a-hospital-without-medical-registration-and-medical-degree-mother-and-mother-in-law/#respond Sun, 23 Mar 2025 13:08:05 +0000 https://upnewstime.com/?p=142324

 

ग्रेटर नोएडा के दादरी में स्थित कृष्णा अस्पताल में 2 जनवरी को एक गर्भवती महिला और उसके नवजात की मौत के मामले में थाना दादरी पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर महिला चिकित्सक एवं हास्पीटल प्रबन्धक गिराफ्तार किया है. ये गिरफ्तारी सीएमओ द्वारा गठित विशेष डॉक्टर कमेटी की जांच के बाद की गई है. जांच रिपोर्ट में अस्पताल का मेडिकल रजिस्ट्रेशन और मेडिकल सम्बन्धी डिग्री नही पायी गई और प्रसव के दौरान गंभीर लापरवाही किया जाना पाया गया।

कोतवाली दादरी पुलिस की गिरफ्त खडे कथित, महिला डॉक्टर जूही और कृष्णा हॉस्पीटल के प्रबंधक राजीव दादरी गेट से गिरफ्तार किया गया, प्रसव के दौरान गंभीर लापरवाही के कारण मां और बच्चे दोनों की मौत हो गई थी. एडीसीपी ग्रेटर नोएडा सुधीर कुमार ने बताया कि 2 जनवरी 2025 को सुनील कुमार, जो कैलाशपुर दादरी के रहने वाले हैं। थाना दादरी पर आकर प्रार्थना पत्र दिया कि उन्होंने अपनी भाभी को प्रसव के लिए कृष्णा हॉस्पिटल दादरी में भर्ती कराया था, जहाँ डॉक्टर की लापरवाही की वजह से उनकी भाभी तथा होने वाले बच्चे की दोनों की मृत्यु हो गई।

]]>
https://crimenews24.live/2025/03/23/at-the-time-of-delivery-of-alleged-female-doctors-and-hospital-manager-running-a-hospital-without-medical-registration-and-medical-degree-mother-and-mother-in-law/feed/ 0 142324
एआईएमटी में “एनालिटिक्स के माध्यम से सस्टेनेबिलिटी को बढ़ावा देना” विषय पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित https://crimenews24.live/2025/03/22/international-conference-on-the-topic-of-promoting-sustainability-through-analytics-in-aimt/ https://crimenews24.live/2025/03/22/international-conference-on-the-topic-of-promoting-sustainability-through-analytics-in-aimt/#respond Sat, 22 Mar 2025 15:40:15 +0000 https://upnewstime.com/?p=142319

ग्रेटर नोएडा: आर्मी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी (एआईएमटी), ग्रेटर नोएडा में 22 मार्च 2025 को “एनालिटिक्स के माध्यम से सस्टेनेबिलिटी को बढ़ावा देना: भविष्य के लिए व्यवसाय, नीति और समाज को आकार देना” विषय पर एक अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया।

सम्मेलन का उद्घाटन दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। एआईएमटी के निदेशक मेजर जनरल (डॉ.) राजेंद्र बाना ने अतिथियों का स्वागत किया। सम्मेलन में, मेजर जनरल सुमित मेहता, वीएसएम, सीओएस, दिल्ली क्षेत्र ने व्यवसायों से एनालिटिक्स का उपयोग करके सस्टेनेबिलिटी को बढ़ावा देने और बनाए रखने का आग्रह किया। एफएनपी एसजी के कंट्री बिजनेस हेड श्री लुईस लो ने युवाओं को देश का भविष्य सुरक्षित करने का मंत्र दिया। इनोम्पिक्स के संस्थापक और ग्लोबल कोऑर्डिनेटर वादिम कोटेलनिकोव ने निरंतर बढ़ती कौशल वृद्धि पर अपने सुझाव दिए। एएचओडीएस टेक्नोलॉजीज के संस्थापक निदेशक श्री सौरभ मोहन सक्सेना ने छात्रों के साथ सस्टेनेबल बिजनेस के महत्व को साझा किया। एमिटी यूनिवर्सिटी नोएडा के प्रोफेसर (डॉ.) अनुपम नरूला ने छात्रों को अपने ज्ञान के दायरे को व्यापक और विशिष्ट रखने के लिए प्रोत्साहित किया।

मेजर जनरल सुमित मेहता और श्री लुईस लो ने नीतिगत सस्टेनेबिलिटी के बारे में बताया। शारदा विश्वविद्यालय, ग्रेटर नोएडा के प्रो वाइस चांसलर प्रो. (डॉ.) परमानंद ने समापन सत्र में अपने विचार साझा किए।

सम्मेलन में कॉरपोरेट और शिक्षा क्षेत्र की कई प्रमुख हस्तियों ने भाग लिया, जिनमें खेतान एंड कंपनी के मुख्य ज्ञान अधिकारी श्री जीतू सिंह मंडला और बेनेट यूनिवर्सिटी, ग्रेटर नोएडा के प्रोफेसर और एसोसिएट डीन-एडमिशन और आउटरीच डॉ. ज्ञानेश कुमार सिन्हा शामिल थे। देश भर के शिक्षकों और शोधकर्ताओं ने अपने शोध पत्र प्रस्तुत किए।

यह सम्मेलन एनालिटिक्स के माध्यम से सस्टेनेबिलिटी को बढ़ावा देने और भविष्य के लिए व्यवसाय, नीति और समाज को आकार देने के बारे में महत्वपूर्ण चर्चाओं और ज्ञान साझा करने का एक मंच था।

]]>
https://crimenews24.live/2025/03/22/international-conference-on-the-topic-of-promoting-sustainability-through-analytics-in-aimt/feed/ 0 142319
इंश्योरेंस के लालच में कलयुगी बेटे ने की पिता की हत्या https://crimenews24.live/2025/03/22/kalyugi-son-murdered-father-in-the-greed-of-insurance/ https://crimenews24.live/2025/03/22/kalyugi-son-murdered-father-in-the-greed-of-insurance/#respond Sat, 22 Mar 2025 13:58:10 +0000 https://upnewstime.com/?p=142316

ग्रेटर नोएडा: कासना थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक बेटे ने इंश्योरेंस के 70 लाख रुपये के लालच में अपने ही पिता की निर्मम हत्या कर दी। पुलिस के मुताबिक, आरोपी बेटे ने 8 महीने पहले चाकू से गला काटकर अपने पिता को मौत के घाट उतारा था। उसने पुलिस को गुमराह करने के लिए खुद पर भी हमला किया था।

सीसीटीवी से खुला राज

पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और जांच के दौरान बेटे पर शक गहराता गया। पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की तो बेटे ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

8 महीने बाद गिरफ्तार

कासना पुलिस ने 8 महीने बाद आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है और उसे जेल भेज दिया है। पिता की हत्या के बाद बेटा फूट-फूट कर रोया था, ताकि किसी को उस पर शक न हो।

]]>
https://crimenews24.live/2025/03/22/kalyugi-son-murdered-father-in-the-greed-of-insurance/feed/ 0 142316
ग्रेटर नोएडा के जीएनआईओटी इंस्टीट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट स्टडीज में एचआर समिट का सफल आयोजन https://crimenews24.live/2025/03/22/successful-organizing-hr-summit-at-gniot-institute-of-management-studies-greater-noida/ https://crimenews24.live/2025/03/22/successful-organizing-hr-summit-at-gniot-institute-of-management-studies-greater-noida/#respond Sat, 22 Mar 2025 11:34:00 +0000 https://upnewstime.com/?p=142311

ग्रेटर नोएडा ( आमिर खान, यूपी न्यूज टाइम ) । ग्रेटर नोएडा में स्थित प्रबंधन शिक्षा के क्षेत्र में विख्यात संस्था जीएनआईओटी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, जीआईएमएस में इनक्रेडिबल वर्कप्लेस के साथ आज एचआर समिट 2025 का सफल आयोजन किया गया जिसमें देश के विभिन्न हिस्सों के कॉर्पोरेट जगत के पचास से अधिक एचआर ने भाग लिया और अपने ज्ञानपूर्ण आख्यानों से छात्रों का ज्ञानवर्धन किए ।

इस कॉन्क्लेव के दौरान उद्योग जगत की वर्तमान स्थिति, भविष्य की संभावनाओं और प्रौद्योगिकी, शिक्षा और सरकारी नीतियों के मिलन पर एक समृद्ध विचार-विमर्श की मंच प्रदान किया।


जिम्स संस्था के *सीईओ स्वदेश कुमार सिंह* ने सर्वप्रथम उद्योग जगत से आए हुए समस्त लोगों का अपने संस्थान परिसर में आने के लिए धन्यवाद प्रेषित करते हुए आगे भी आने वाले समय में इसी तरह विद्यार्थियों को मार्गदर्शन प्रदान करते रहने की अपील की।उन्होंने बताया की आज के इस समिट में संस्था द्वारा देश के नामी उद्योगों में एचआर के तौर पर अपनी सेवा दे रहे लोगों को आमंत्रित किया गया । उन्होंने उपस्थित विद्यार्थियों से उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए हरसंभव मदद करने की संकल्प को एक बार पुनः दुहराते हुए आने वाले समय में भी उद्योग जगत से जुड़े कई बड़े कार्यक्रम आयोजित करते रहने की बात की।
आज के इस समिट की शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं मां सरस्वती वंदना के साथ हुई। तत्पश्चात आगत अतिथियों का स्वागत पौधे देकर एवं शॉल ओढ़ाकर किया ।


आज के इस एचआर समिट की औपचारिक शुरुआत *वर्कप्लेस संस्था के सीईओ गोविंद नेगी* एवम *जिम्स संस्थान के एडिशनल निदेशक चंद्रकांत सिंह* द्वारा की गई।
दोनों ने शुरुआती भाषण में उपस्थित अतिथियों का स्वागत किया और कार्यक्रम की महत्ता और उद्देश्य पर प्रकाश डाला। चंद्रकांत सिंह ने कहा की “हम आज यहां देश के सबसे प्रमुख उद्योग विचारकों और विशेषज्ञों के साथ एक मंच पर हैं। यह समिट न केवल हमारे संस्थान के लिए, बल्कि पूरे उद्योग के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है।”
समिट के दौरान प्रमुख अतिथियों ने अपने-अपने क्षेत्रों में नवीनतम रुझानों और चुनौतियों पर विचार साझा किए |
आज के *इस कार्यक्रम के संयोजक एवं संस्था के एग्जीक्यूटिव निदेशक डॉ रुचि रायत* ने बताया की संस्था द्वारा आज के आयोजित इस एचआर समिट में मुख्य रूप से *एबिक्स कैश कंपनी के टैलेंट एक्विजिशन हेड हर्ष राज जैन, सीनियर एचआर लीडर आशी चौटानी, हेड एचआर डॉ करणप्रीत कौर , एचआर ऐज के फाउंडर ऋचा शैलेश, सोपारा स्टीरिया कंपनी के बिजनेस टैलेंट पार्टनर सिंधु एस दास के अलावा विभिन्न उद्योग जगत से पचास से अधिक एचआर* ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि आज के एचआर समिट का मुख्य विषय *एआई संचालित एचआर के अन्तर्गत भविष्य के एक अविश्वसनीय कार्यस्थल का निर्माण* करना था।
समिट के सत्र में अतिथियों ने अपने अनुभव साझा किए और कई महत्वपूर्ण विषयों पर विचार-विमर्श किया एवं सभी अतिथियों ने मिलकर उद्योग की वर्तमान स्थिति, प्रौद्योगिकी के विकास, और सरकारी नीतियों के प्रभाव पर अपने विचार साझा किए। उन्होंने बताया कि कैसे इन पहलुओं को समन्वित करके एक समृद्ध और प्रतिस्पर्धी व्यवसायिक वातावरण बनाया जा सकता है। समिट में शामिल होने वाले एचआर और छात्रों ने इस अवसर का भरपूर लाभ उठाया। इस इवेंट ने न केवल उद्योग के विभिन्न पहलुओं पर नए दृष्टिकोण प्रस्तुत किए, बल्कि प्रबंधन और व्यवसायिक रणनीतियों के लिए महत्वपूर्ण जानकारियों की भी प्राप्ति कराई।
आज के एचआर समिट के सफल आयोजन पर संस्थान के *चेयरमैन डॉ राजेश गुप्ता* ने इस सफल आयोजन के लिए जिम्म संस्थान की पूरी टीम को बधाई दी। डॉ गुप्ता ने कहा कि इस सफल आयोजन के माध्यम से हमें गर्व और खुशी हुई कि हमने उद्योग जगत के प्रमुख विचारकों और विशेषज्ञों को एक मंच पर लाने का अद्भुत अवसर प्रदान किया।
संस्थान के *वाइस चेयरमैन गौरव गुप्ता* ने आए हुए सभी अतिथियों का धन्यवाद किया और सभी छात्रों को शुभकामनाये दी ।
संस्थान के *सीईओ श्री स्वदेश कुमार सिंह* ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस समिट ने हमें व्यवसायिक दुनिया के विभिन्न पहलुओं पर गहराई से विचार करने का अवसर प्रदान किया। हमारे अतिथियों की उपस्थिति और उनके द्वारा साझा किए गए विचारों ने इस समिट को अत्यंत सफल और प्रेरणादायक बना दिया।
संस्था के *निदेशक डॉ भूपेंद्र सोम* ने बताया की आज के समय में एकेडमिक सिलेबस के साथ हर विद्यार्थियों के लिए उद्योग जगत का ज्ञान बहुत जरूरी है तथा इसी कड़ी में संस्था द्वारा विद्यार्थियों के लिए लगातार इस तरह के ऐतिहासिक समिट का आयोजन किया जा रहा जिससे की विद्यार्थी हर तरह के उद्योग जगत से जुड़ी गतिविधियों जैसे मार्केटिंग, एचआर, वित्त एवं सप्लाई चैन मैनेजमेंट आदि से भली भांति परिचित हो।
संस्था के *डीन डॉ यामिनी पांडे* ने बताया की संस्था द्वारा आयोजित इस तरह के कॉन्क्लेव का विद्यार्थियों के जीवन में एक अहम रोल है। उन्होंने बताया की संस्था आने वाले समय में ऐसे और कई तरह कार्यक्रम आयोजित करेगा जिसका सीधा लाभ छात्रों को प्राप्त होगा।
आज के इस समिट के सफल आयोजन में मुख्य रूप से *संस्थान के डीन मुदित तोमर, प्रोफेसर विभांशु, प्रोफेसर साधना तिवारी, प्रोफेसर सत्येंद्र श्रीवास्तव, प्रोफेसर चारुल शर्मा, डीन पीजीपी डॉ निशांत, रजिस्ट्रार अभिषेक कुमार, एडमिन प्रमुख दीपक भाटी* का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।
आज के कार्यक्रम के *दौरान मंच का संचालन संस्थान के पीजीडीएम प्रथम वर्ष की छात्रा आकृति साहा, पल्लवी नारायण ने किया।*
कार्यक्रम के अंत में *सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों को संस्था की ओर से मोमेंटो और प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

]]>
https://crimenews24.live/2025/03/22/successful-organizing-hr-summit-at-gniot-institute-of-management-studies-greater-noida/feed/ 0 142311
गौतमबुद्धनगर पुलिस का साइबर अपराध के खिलाफ जागरूकता अभियान जारी https://crimenews24.live/2025/03/21/gautam-buddha-nagar-police-continues-awareness-campaign-against-cyber-crime/ https://crimenews24.live/2025/03/21/gautam-buddha-nagar-police-continues-awareness-campaign-against-cyber-crime/#respond Fri, 21 Mar 2025 08:01:42 +0000 https://upnewstime.com/?p=142305

नोएडा ( आमिर खान, यूपी न्यूज टाइम ) । पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देशन में साइबर अपराध पर प्रभावी रोकथाम और आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से चलाए जा रहे 30 दिवसीय कार्यक्रम के तीसरे दिन, डीसीपी साइबर क्राइम श्रीमती प्रीति यादव ने थाना सेक्टर 126 क्षेत्र के विराज वेंचर्स प्रॉपर्टी मैनेजमेंट कंपनी में कर्मचारियों को साइबर अपराध के प्रति जागरूक किया।

कार्यक्रम के दौरान, डीसीपी साइबर क्राइम श्रीमती प्रीति यादव ने विराज वेंचर्स प्रॉपर्टी मैनेजमेंट कंपनी में कार्यरत महिलाओं और कर्मचारियों को साइबर अपराध की कार्यप्रणाली और उसकी रोकथाम के तरीकों से अवगत कराया। उन्होंने सतर्कता और सक्रिय उपायों के महत्व पर जोर दिया। श्रीमती यादव ने कहा कि जागरूकता ही हमारा सबसे शक्तिशाली हथियार है। महिलाओं को विशेष रूप से ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों रूपों में खुद को सुरक्षित रखने के लिए जानकारी और सतर्कता की आवश्यकता है।


डीसीपी साइबर क्राइम श्रीमती प्रीति यादव ने वर्तमान में साइबर अपराधियों द्वारा किए जा रहे विभिन्न प्रकार के अपराधों और उनसे बचाव के उपायों के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने केवाईसी अपडेट फ्रॉड, लिंक ओटीपी फ्रॉड, सेक्सटॉर्शन, डिजिटल अरेस्ट, इन्वेस्टमेंट फ्रॉड, ओएलएक्स फ्रॉड, गेमिंग फ्रॉड, कस्टमर केयर अधिकारी फ्रॉड, गिफ्ट कार्ड फ्रॉड, ट्रैवल कार्ड फ्रॉड, फॉरेन गिफ्ट कार्ड फ्रॉड, क्यूआर कोड फ्रॉड, पासवर्ड फ्रॉड, क्रेडिट कार्ड लिमिट फ्रॉड, ट्राई/इनकम टैक्स फ्रॉड, फेक शॉपिंग, क्रिप्टो इन्वेस्टमेंट, इलेक्ट्रिसिटी/गैस कनेक्शन बिल फ्रॉड, आसान लोन फ्रॉड और ई-कॉमर्स बोनस फ्रॉड जैसे विभिन्न प्रकार के साइबर अपराधों के बारे में बताया।
श्रीमती यादव ने साइबर अपराध से बचाव के लिए कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए, जिनमें अनजान लिंक पर क्लिक न करना, ओटीपी साझा न करना, अनजान व्यक्तियों से दोस्ती न करना, अपनी व्यक्तिगत जानकारी साझा न करना, सुरक्षित वेबसाइटों से ही खरीदारी करना, और किसी भी संदिग्ध कॉल या संदेश पर अपनी वित्तीय जानकारी साझा न करना शामिल है।
पुलिस ने आमजन से अपील की है कि वे साइबर अपराध से संबंधित किसी भी समस्या के लिए साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 या साइबर क्राइम वेबसाइट www.cybercrime.gov.in पर अपनी शिकायत दर्ज कराएं।
इस जागरूकता कार्यक्रम के दौरान, विराज वेंचर्स के अध्यक्ष और निदेशक श्री अंकित आदित्य प्रधान, निदेशक श्री मोहित मित्तल और कार्यकारी निदेशक सुश्री प्राची सिंह सहित कंपनी के सभी कर्मचारी उपस्थित थे।

]]>
https://crimenews24.live/2025/03/21/gautam-buddha-nagar-police-continues-awareness-campaign-against-cyber-crime/feed/ 0 142305
दादरी पुलिस ने गुमशुदा बच्ची को परिवार से मिलाया https://crimenews24.live/2025/03/20/dadri-police-introduced-missing-girl-with-family/ https://crimenews24.live/2025/03/20/dadri-police-introduced-missing-girl-with-family/#respond Thu, 20 Mar 2025 15:02:56 +0000 https://upnewstime.com/?p=142302

ग्रेटर नोएडा  दादरी पुलिस ने एक छोटी बच्ची को उसके परिवार से सफलतापूर्वक मिला दिया, जो रेलवे रोड, अग्रसेन स्कूल के पास लावारिस घूम रही थी।
आज सुबह, दादरी पुलिस को सूचना मिली कि एक छोटी बच्ची रेलवे रोड पर अकेली घूम रही है। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और बच्ची की सुरक्षा सुनिश्चित की। इसके बाद, पुलिस ने बच्ची की तस्वीर आसपास के इलाकों और बाजारों में दिखाई, ताकि उसके माता-पिता का पता लगाया जा सके।
पुलिस के प्रयासों से, बच्ची की पहचान पूनम पत्नी रिंकू, निवासी मोहल्ला बागवालान, थाना दादरी, गौतमबुद्धनगर के रूप में हुई। पुलिस ने बच्ची को उसकी मां पूनम को सौंप दिया।
बच्ची के परिवार ने दादरी पुलिस को उनकी त्वरित और संवेदनशील कार्रवाई के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने पुलिस की भूरि-भूरि प्रशंसा की और कहा कि पुलिस ने एक बड़ी त्रासदी को टाल दिया। ]]>
https://crimenews24.live/2025/03/20/dadri-police-introduced-missing-girl-with-family/feed/ 0 142302
जारचा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: गोकशी करने वाले चार गैंगस्टर गिरफ्तार https://crimenews24.live/2025/03/19/jarcha-police-arrested-four-gangsters-who-took-great-action/ https://crimenews24.live/2025/03/19/jarcha-police-arrested-four-gangsters-who-took-great-action/#respond Wed, 19 Mar 2025 14:59:56 +0000 https://upnewstime.com/?p=142297

ग्रेटर नोएडा: जारचा पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने गोकशी करने वाले चार कुख्यात गैंगस्टरों को गिरफ्तार किया है। ये चारों अपराधी 15-15 हजार रुपये के इनामी थे, जिनकी पुलिस को लंबे समय से तलाश थी।
गिरफ्तार आरोपियों से बरामदगी:
* तमंचा
* कारतूस
* गौकशी में इस्तेमाल होने वाले उपकरण
* घटना में प्रयुक्त गाड़ी

घटनास्थल:
यह गिरफ्तारी ग्रेटर नोएडा के जारचा थाना क्षेत्र में की गई।

]]>
https://crimenews24.live/2025/03/19/jarcha-police-arrested-four-gangsters-who-took-great-action/feed/ 0 142297
ग्रेटर नोएडा में एमएसएमई मंत्रालय का दो दिवसीय वेंडर डेवलपमेंट प्रोग्राम https://crimenews24.live/2025/03/18/two-day-vendor-development-program-of-ministry-of-msme-in-greater-noida/ https://crimenews24.live/2025/03/18/two-day-vendor-development-program-of-ministry-of-msme-in-greater-noida/#respond Tue, 18 Mar 2025 12:04:38 +0000 https://upnewstime.com/?p=142293

ग्रेटर नोएडा लॉयड इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, ग्रेटर नोएडा में 19 और 20 मार्च 2025 को सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमई) मंत्रालय द्वारा दो दिवसीय वेंडर डेवलपमेंट प्रोग्राम और प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य एमएसएमई क्षेत्र को बढ़ावा देना और उद्यमियों को नए व्यापारिक अवसर प्रदान करना है।
कार्यक्रम का उद्घाटन 19 मार्च को सुबह 11 बजे एमएसएमई मंत्रालय के अपर सचिव और विकास आयुक्त डॉ. रजनीश, आईएएस द्वारा किया जाएगा। इस अवसर पर इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) और द इंस्टीट्यूट ऑफ इंडियन फाउंड्रीमैन (नॉर्दर्न रीजन) के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे।
लॉयड इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के निदेशक प्रो. राजीव अग्रवाल ने इस कार्यक्रम को एमएसएमई क्षेत्र के लिए एक महत्वपूर्ण पहल बताया है। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम युवाओं में उद्यमशीलता को बढ़ावा देगा और एमएसएमई क्षेत्र के विकास में योगदान देगा।
कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण:
* एमएसएमई मंत्रालय की योजनाओं की जानकारी: तकनीकी सत्रों में मंत्रालय की विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों पर विस्तृत जानकारी दी जाएगी।
* सरकारी उपक्रमों के साथ व्यापारिक अवसर: एमएसएमई उद्यमियों को केंद्रीय और राज्य सार्वजनिक उपक्रमों के साथ व्यापारिक संबंध स्थापित करने का अवसर मिलेगा।
* प्रदर्शनी: एमएसएमई उद्यमी अपने उत्पादों और सेवाओं का प्रदर्शन कर सकेंगे।
* नेटवर्किंग: उद्यमियों को सरकारी अधिकारियों, औद्योगिक विशेषज्ञों और अन्य उद्यमियों के साथ नेटवर्किंग का अवसर मिलेगा।

यह कार्यक्रम एमएसएमई उद्यमियों और स्टार्टअप्स के लिए अपने व्यवसाय को बढ़ाने और नए अवसरों का पता लगाने का एक शानदार अवसर है।

]]>
https://crimenews24.live/2025/03/18/two-day-vendor-development-program-of-ministry-of-msme-in-greater-noida/feed/ 0 142293